पंचायत सहायको का दर्द

Panchayat sahayko ka dard 2024 news पंचायत सहायको का दर्द बाँदा जिला के पंचायत सहायक आदर्श साहू के कलम से

सभी पंचायत सहायक जरूर पढ़ें….

 

पाच हजार का झांसा देकर, खसरा पड़ताल में लगा दिया,
मना किया तो नोटिस देकर, खेत खलिहान में दौड़ा दिया।

आए थे ऑपरेटर बनकर, लिखा पढ़ी का काम दिया,
मगर यहां तो सीन अलग है, गाय भैंस का काम दिया।

6 हजार के वेतन में, 60 हजार का काम लिया,
काम करने से मना किया तो नोटिस देकर निकाल दिया।

सचिव हम लोगो के बड़े दयालु, सहयोगी हमको बना लिया,
भूरि भूरि प्रशंसा करके, हमसे खूब सहयोग लिया।।

जब हमारी बारी आई, उन्होंने खुद को मौन किया।
नोटिस पे नोटिस दे करके, हमको खेतों पे दौड़ा दिया।।

सिर्फ 6 हजार वेतन है अपना, हर माह में देने का वचन दिया ।
6 माह बीत जाते है लेकिन, मानदेय समय से नहीं दिया।।

आयुष्मान के कार्य में, हमने खून पसीना एक किया।
जब श्रेय की बारी आई, स्वास्थ्य विभाग ने लूट लिया।।

आयुष्मान के कार्ड में, 5 रुपए प्रति देने का वचन दिया,
मिला नहीं एक पैसा अब तक, लेकिन उल्लू हमको बना दिया।।

अपने विभाग का कार्य नहीं, दूसरे विभाग में झोंक दिया,
मना किया तो नोटिस देकर, हमको जॉब से निकाल दिया।

चलेगा ये कारवां कब तक, अब तो कुछ करना होगा,
नहीं किया तो यूं ही सबको, खून के आंसू सहना होगा।

कुछ हो भला अपना सबका, तो एक मंच पर आना होगा,
नहीं चाहते ये शोषण अब, तो एक हुंकार अब भरना होगा।।

श्री मान अपनी जितनी क्षमता है, उतना हम कर पायेंगे।
चंद हीरों के चक्कर में, छत्रसाल का घोटक नहीं बन पाएंगे ।।

आदर्श साहू

ग्राम पंचायत- बिलगांव ब्लाक-महुआ जनपद-बांदा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top