Ajadi Ka Amrit Mahotswa 2023 आज़ादी का अमृत महोत्सव 2023

आज़ादी का अमृत महोत्सव आज़ादी के 75 साल और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने और स्मरण करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी विकासवादी यात्रा में इतना आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भावना से प्रेरित भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है। आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की और एक साल बाद 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

Theme 2.0 थीम 2.0

विकसित भारत का लक्ष्य महिलाएं और बच्चे समावेशी विकास स्वास्थ्य और कल्याण जनजातीय सशक्तिकरण

औपनिवेशिक मानसिकता को दूर करें
आत्मनिर्भर भारत

हमारी जड़ों पर गर्व करेंसांस्कृतिक गौरव

एकता
अनेकता में एकता

नागरिकों में कर्तव्य की भावना पानी पर्यावरण के लिए जीवन शैली

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 2023 के अन्तर्गत ' मेरी माटी , मेरा देश ' के संबंध में -

  •  भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘ मेरी माटी , मेरा देश ‘ ( 09 से 30 अगस्त , 2023 ) एवं हर घर तिरंगा ( 13 से 15 अगस्त , 2023 ) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जाना है । इस संबंध में ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ अभियान हेतु विस्तृत दिशा – निर्देश पूर्व में शासनादेश संख्या -3322 / चार -2023 दिनांक 31.07.2023 द्वारा निर्गत किये गये हैं 
  • विदित है कि ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के अन्तर्गत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विगत वर्ष ‘ हर घर तिरंगा ‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13 से 15 अगस्त , 2022 तक उल्लास एवं गरिमा के साथ प्रदेश के 5.25 करोड़ आवासित घरों / सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराते हुए प्रदेश के समस्त जनपदों ने अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था । 
  • सचिव , संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के पत्र दिनांक 29 जुलाई , 2023 ( छायाप्रति संलग्न ) के द्वारा गतवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त , 2023 तक उसी उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना से हर घर तिरंगा अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है । 

दिनांक 13 से 15 अगस्त , 2023 के मध्य प्रदेश में " हर घर तिरंगा " कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु निम्नवत् कार्यवाही की जानी है :

  • ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी , शिक्षकगण , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों , स्वयं सहायता समूहों , विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये ।
  • ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत – प्रतिशत घरों , दुकानों , कार्यालयों , शैक्षणिक संस्थानों , आंगनबाड़ी केन्द्रों , राशन की दुकानों , नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये । नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाये। जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण / बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जाये । साथ ही जनपद मुख्यालय के मुख्य डाकघरों से भी झण्डा क्रय किया जा सकता है । 
  • .बैनर , पम्पलेट , स्टैण्डी , होर्डिंग्स एवं अन्य उपयुक्त माध्यमों से स्थानीय भाषा एवं बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाये ।
  • जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर गतवर्ष की भांति नोडल अधिकारीगण के साथ – साथ पर्यवेक्षकों की भी तैनाती प्रत्येक विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर की जाये तथा विभिन्न स्तरों पर इसकी नियमित समीक्षा की जाये । 
  • सभी प्राथमिक / माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्ट टीचर मीटिंग ” के माध्यम से कार्यक्रम के सम्बन्ध में भी सभी को जानकारी दी जाये । 
  • हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम का वृहद स्तर पर प्रचार – प्रसार सूचना विभाग के माध्यम से प्रत्येक जनपद मुख्यालय में LE.D. VAN द्वारा एवं सिनेमाघरों , मल्टीप्लेक्स , केबिल नेटवर्क , स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फ्लायर , वीडियो अपील , रेडियो जिंगल आदि के द्वारा किया जाये । 
  • ‘ हर घर तिरंगा ‘ कार्यक्रम हेतु जनपद के समस्त सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों , शिक्षकों , शिक्षामित्रों , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं , आँगनबाड़ी कर्मियों , आशा बहुओं आदि को पूर्व की भांति निर्धारित दायित्व दिया जाये तथा उक्त दायित्वों के निर्वहन की जिलाधिकारी स्तर पर नियमित समीक्षा की जाये ।
  •  झण्डों का निर्माण झण्डा संहिता में निर्धारित आकार , अनुपात एवं रंग के अनुरुप कराया जाये 
  • जनपद के समस्त सरकारी , सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों , शैक्षणिक संस्थानों , व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों , गैर सरकारी संगठनों , रेस्टोरेन्ट , शॉपिंग काम्पलेक्स , टोल प्लाजा , पुलिस चौकी / थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया जाये । 
  • परिवहन निगम की समस्त बसों , निजी बसों , ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में ” मेरी माटी , मेरा देश के साथ – साथ ” हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश भी स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जाये । 
  •  जनप्रतिनिधिगण के साथ भी पृथक से बैठक कर उन्हें कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दे दी जाये । 
  • समय – समय पर प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के व्यापक प्रचार – प्रसार , जन जन जागरूकता एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी भी दी जाये । 
  •  दिनांक 09 से 12 अगस्त , 2023 के मध्य जनपद के समस्त घरों , दुकानों , कार्यालयों , प्रतिष्ठानों , शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी परिसरों में झण्डों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर ली जाये । 
  •  गृह विभाग सुनिश्चित करे कि पुलिस विभाग के पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहे , दिनांक 13 अगस्त , 2023 से 15 अगस्त , 2023 के मध्य झण्डा गीत , राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में सूचनाओं का प्रसारण होता रहे । दिनांक 13 से 15 अगस्त , 2023 के मध्य गृह विभाग शहीद स्मारकों पर राष्ट्र धुन के साथ पुलिस / पी 0 ए 0 सी 0 बैण्ड का वादन किया जाये । 
  • समस्त विभागों की वेबसाइट पर ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ की वेबसाइट amritmahotsav.nic.in का लिंक डिस्प्ले होता रहे । 
 
  •  दिनांक 13 से 15 अगस्त , 2023 तक समस्त सरकारी भवनों में तिरंगा लाईटिंग करायी जाये ।
  • भाषा विभाग द्वारा लखनऊ से बाहर प्रदेश के अन्य अंचलों में भी आँचलिक भाषा में राष्ट्रीयता से ओत – प्रोत कवि सम्मेलन एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाये । xxi . प्रदेश के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों , चिकित्सा महाविद्यालयों , चिकित्सा विश्वविद्यालयों  चिकित्सा संस्थानों एवं उनसे जुड़े छात्रावासों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की कार्ययोजना का पूर्णतया पालन किया जाये । जैसा कि इस लेख में कहा गया है, आप स्मार्टफ़ोन और शीर्ष ब्रांडों पर उपलब्ध सौदों के अपने चयन को ब्राउज़ कर सकते हैं और cell phone सेवा योजनाओं का पता लगा सकते हैं। आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त।
  •  नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग जिलाधिकारीगण से समन्वय करते हुये सुनिश्चित करें कि प्रत्येक आवासित घर में झण्डा फहराया जाये । स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए साईनेज लगवाये जायें । समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये । जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के सम्बन्ध में शासन से निर्गत निर्देशों का प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से पालन किया जाये ।
  • ग्राम विकास विभाग / पंचायती राज विभाग / नगर विकास विभाग सुनिश्चित करें कि शत प्रतिशत अमृत सरोवरों पर झण्डा फहराया जाये । 
  •  सेल्फी / रील्स / वीडियो / झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति / झण्डा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी बेवसाइट- merimaatimeradesh.gov.in पर अपलोड करने हेतु आम जनमानस को प्रेरित किया जाये ।
  • ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी , शिक्षकगण , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों , स्वयं सहायता समूहों , विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये ।

* झण्डा फहराने के नियम ....

  •  प्रत्येक नागरिक को अपने आवास / स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना / लगाना है । 
  • झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए 
  • झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए
  •  दिनांक 11 से 17 अगस्त , 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा ।
  • झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा । उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए । 
  • विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है ।
  • हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए । आधा झुका , फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा ।
  • झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए । 
  •  इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 होना चाहिए । उदाहरणार्थ , यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए ।
  • झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा / मशीन से बना हुआ कपड़ा / सूती / पॉलीस्टर / ऊनी / सिल्क आदि हो सकती है 
  • झण्डे तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया , बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग कर बनाये जायेंगे 
  • सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना

मेरी माटी मेरा देश का प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के लिए नीचे दिया गए link को Open करे।

Scroll to Top